यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: जन्म तिथि व नाम सुधार के लिए तीसरी बार दिया मौका, 25 जनवरी तक करें संशोधन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को अभिलेख में संशोधन के लिए तीसरी बार फिर से आखिरी मौका दिया है। 25 जनवरी तक अपने अभिलेखों में हुई त्रुटि को सुधारा जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2026 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षिक विवरण में शेष रह गई त्रुटियों के संशोधन के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। पहले छात्रों को त्रुटि में सुधार के लिए 29 दिसंबर तक मौका दिया गया था। परिषद ने फिर से एक और मौका दिया है। परिषद के निर्देश पर जन्मतिथि, विषय, लिंग, छात्र और माता-पिता के पूर्ण नाम में लंबित संशोधन से जुड़े सभी प्रकरणों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सचिव भगवती सिंह के पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य आवश्यक अभिलेख की जांच कर संस्तुति सहित प्रस्ताव तैयार करेंगे जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से 31 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले छात्र-छात्राओं को 9 अक्तूबर तक त्रुटि के संशोधन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद 29 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई। अब आखिरी मौका देते हुए अंतिम तिथि को 25 जनवरी कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: जन्म तिथि व नाम सुधार के लिए तीसरी बार दिया मौका, 25 जनवरी तक करें संशोधन #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #UpBoardExam2026 #StudentRecordCorrection #NameDobCorrection #HighSchoolIntermediateExam #UpmspNotification #LastChanceCorrection #EducationNewsUttarPradesh #यूपीबोर्डपरीक्षा2026 #नामजन्मतिथिसंशोधन #अभिलेखसुधारकामौका #SubahSamachar