UP Board Marksheet: न कटेगी, न फटेगी... अब यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगी हाईटेक मार्कशीट, जानें क्या है खास

UP Board New Marksheet 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के 54 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार आज दोपहर साढ़े 12 बजे खत्म हो गया। इस वर्ष बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए एक बड़ी और अहम पहल की है। इस बार करीब 51 लाख छात्र-छात्राओं को ऐसा अंकपत्र (मार्कशीट/प्रमाणपत्र) मिलेगा, जो न सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी रहेगा। यह पहली बार है जब बोर्ड की ओर से नॉन-टेरेबल (न फटने वाला) और वाटरप्रूफ पेपर पर अंकपत्र तैयार किया गया है। इसे न तो फाड़ा जा सकता है, न ही पानी में गलाया जा सकता है। इतना ही नहीं, दीमक भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। यहां पढ़ेंकक्षा 10वीं के नतीजों का लाइव अपडेट यहां पढ़ेंकक्षा 12वीं के नतीजों का लाइव अपडेट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



UP Board Marksheet: न कटेगी, न फटेगी... अब यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगी हाईटेक मार्कशीट, जानें क्या है खास #Education #National #SubahSamachar