UP Assembly Monsson Session: योगी सरकार पर भड़के शिवपाल सिंह यादव इन मुद्दों पर साधा निशाना!

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में योगी आदित्यनाथ की सरकार विजन 2047 का डॉक्यूमेंट ला रही है, जिस पर समाजवादी पार्टी क़द्दावर नेता और विधायक शिवपाल यादव ने ज़ोरदार हमला बोला. सदन में बोलते हुए सपा नेता ने सवाल किया कि आप 22 साल बाद का विजन लेकर आ रहे हो इससे आज की पीढ़ी को क्या फायदा होगा शिवपाल यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार सदन में 2047 का सपना लेकर आई है. 2047 यानी जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे. तब सरकार कह रही है कि हम तब विकास करेंगे. जो जवान हैं वो बूड़े हो गए. बच्चों के बच्चों हो जाएंगे और बहुत से लोग तो इनमें से रहेंगे नहीं. सपा विधायक ने कहा कि इन 22 साल में उनके लिए क्या सोचा है मैं पूछना चाहता हूं कि इससे उनको क्या लाभ मिला ऐसे विजन से क्या लाभ है. विजन ज्यादा से ज्यादा पांच साल का होना चाहिए और आप लोग 2047 साल का विजन लेकर चल रहे हैं. क्या ये विजन है उन्होंने कहा कि ये कोई विजन नहीं है ये वोट बैंक को बाईस साल का लॉलीपॉप है. पहले 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब होना चाहिए था. भविष्य की बातें बाद में होंगी. पहले अतीत का हिसाब होना चाहिए था. 2022 के चुनाव में बीजेपी ने क्या-क्या वादे किए थे और 2025 में क्या-क्या हुआ क्या आपके सारे वादे पूरे हो गए..कोई वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है. तो कैसे हम यकीन करें कि 2047 में ये क्या कर पाएंगे हर किसान को समय पर एमएसपी और गन्ने का भुगतान और हर खेत को पानी का इन्होंने वादा किया था. राष्ट्रीय औसत से ज्यादा भर्तियां का वादा किया था. हर किसान को समय पर एमएसपी देना चाहिए था. इन्होंने वादा किया था हम किसान की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन आधा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है. हर गाँव में 24 घंटे बिजली का वादा था लेकिन गांव तो छोड़िए शहरों में भी बिजली की कटौती हो रही है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा था, कहीं ये निर्माणाधीन है. कहीं स्टाफ़ नहीं और कहीं सिर्फ बोर्ड ही लगा है. शिवपाल यादव ने पूछा कि इस दीर्घकालिक विजन से वर्तमान पीढ़ी को क्या लाभ होगा बता दें कि योगी सरकार जो विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे सदन में चर्चा होनी है. इस दौरान योगी सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों को विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. सदन की कार्यवाही आज से 14 अगस्त तक चलेगी.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Assembly Monsson Session: योगी सरकार पर भड़के शिवपाल सिंह यादव इन मुद्दों पर साधा निशाना! #IndiaNews #National #UpAssemblyMonsoonSession #MonsoonSessionUpAssembly #UpAssemblyMonsoonSessionLive #UpAssemblyMonsoonSession2025 #UpAssemblyMonsoonSession2023 #UpAssemblyMonsoonSession2022 #MonsoonSessionOfUpAssembly #UpAssemblysMonsoonSession #UpAssemblyMonsoonSessionAgenda #UpAssemblyMansoonSession #SubahSamachar