यूपी: अमर उजाला के चन्द्रभान यादव को लाडली मीडिया अवार्ड, अंगदान से संबंधित खबर के लिए हुए सम्मानित

अमर उजाला स्टेट ब्यूरो में कार्यरत विशेष संवाददाताचंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड अमर उजाला में प्रकाशित महिलाओं को अंगदान से परहेज करते हैं पुरुष शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए दिया गया है। उनको यह सम्मान दूसरी बार मिला है। 19 नवंबर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स के टाटा थियेटर में हुए समारोह में उन्हें ओगिल्वी इंडिया की कार्यकारी अध्यक्ष हेपजीबा पाठक, डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया की प्रबंध निदेशक, आईएए की अध्यक्ष मेघा टाटा और वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका कल्पना शर्मा ने लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि अमर उजाला लैंगिग असमानता को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। समारोह में पॉपुलेशन फर्स्ट की फउंडर-ट्रस्टी डॉ. एएल शारदा ने बताया कि पापुलेशन फर्स्ट की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड दिया जाता है। समारोह में पत्रकारिता, फिल्म, ओटीटी और साहित्य के क्षेत्र में देशभर के 14 राज्यों से 9 भाषाओं में जेंडर-सेंसिटिव आधारित स्टोरी लिखने के लिए पेशेवरों को सम्मानित किया गया। समारोह में यूएनएफपीए की अनुजा गुलाटी, पॉपुलेशन फर्स्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर योगेश पवार ने भी विचार व्यक्त किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: अमर उजाला के चन्द्रभान यादव को लाडली मीडिया अवार्ड, अंगदान से संबंधित खबर के लिए हुए सम्मानित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Dr.ChandrabhanYadav #LadliMediaAward #SubahSamachar