यूपी : अखिलेश यादव बोले-सरकार के पास तुकबंदी...दावों के अलावा कुछ नहीं; पढ़ें पूरा बयान

लखनऊ में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बर्बाद हो गई है। अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे है। लूट और अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा राज में न व्यापारी सुरक्षित है और न बेटियां। सरकार के पास भाषणों की तुकबंदी और खोखले दावों के अलावा कुछ नहीं है। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक कानून-व्यवस्था को लेकर झूठे दावे करते हैं, हालांकि जमीनी सच्चाई भाजपा सरकार की पोल खोल रही है। एटा के सकीट थाना क्षेत्र में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। प्रयागराज में जार्जटाउन थाने के पास फतेहपुर में तैनात सूचना विभाग के उपनिदेशक का शव मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर प्रदेश को अराजकता के रास्ते पर धकेल दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : अखिलेश यादव बोले-सरकार के पास तुकबंदी...दावों के अलावा कुछ नहीं; पढ़ें पूरा बयान #CityStates #Lucknow #UpNews #UpPolitics #SubahSamachar