यूपी: प्रदेश में फिर से सक्रिय होंगे आकाश आंनद, रोड शो और जनसभाओं का रोडमैप हुआ तैयार; पूरी ताकत लगाएगी पार्टी

बहुजन समाज पार्टी अपने वजूद को बचाने के लिए पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झाेंकने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत मार्च माह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की प्रदेश भर में जनसभाओं और रोड शो आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। पार्टी के युवा चेहरे के रूप में वह संगठन को मजबूत करने के साथ मूल वोट बैंक को भी संगठित करने की मुहिम चलाएंगे। सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमो मायावती की अंतिम मुहर के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, बसपा 14 साल का अपना वनवास खत्म करने के लिए इस बार हर दांव आजमाने जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वह अगले सभी चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगी और पार्टी मूवमेंट के हित में कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने अपनी सेहत भी ठीक होने का दावा किया था, हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद को यूपी की जिम्मेदारी देने के साथ पूरे प्रदेश का दौरा करने का अहम कार्य सौंपा जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 08:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में फिर से सक्रिय होंगे आकाश आंनद, रोड शो और जनसभाओं का रोडमैप हुआ तैयार; पूरी ताकत लगाएगी पार्टी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AkashAnand #Mayawati #Bsp #AssemblyElections2027 #AkashAnandToDoRoadShow #SubahSamachar