UP Accident: कालीन कंपनी से लौट रहे बुनकर की हादसे में मौत, चार साल का बेटा बोला- पापा को क्या हुआ

Road Accident in Bhadohi:गोपीगंज कोतवाली के झिरिया पुल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात कालीन कंपनी में काम कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। साइकिल सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के सोनखरी वार्ड नंबर चार निवासी गोलू सेठ (30) पुत्र कन्हैयालाल सेठ सुबह नगर में एक पान की दुकान पर बैठता था। वहीं शाम होने के बाद वह एक कालीन कंपनी में काम करता था। वह देर रात वह कंपनी से काम कर साइकिल से लौट रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: कालीन कंपनी से लौट रहे बुनकर की हादसे में मौत, चार साल का बेटा बोला- पापा को क्या हुआ #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar