UP Accident: कोहरे में आमने-सामने टकराई दो कार, पांच लोग घायल; धड़ाम की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शहरोज हाईवे पर देर रात तीन बजे कोहरे के चलते दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अर्टिगा कार में सवार छह लोगों में से पांच घायल हो गए, जबकि दूसरी कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। थाना प्रभारी रवींद्रनाथ राय ने बताया कि अर्टिगा कार (संख्या UP 57 BH 1709) और किआ कार (संख्या JH 01 EA 9841) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना पर वह एंबुलेंस के साथ पहुंचे। सभी पांच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी कार में सवार तीन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। गंभीर घायलों में अर्टिगा चालक कमलेश सहित करन, संगीता, नीलू, धापल, प्रगति और प्रियंका हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: कोहरे में आमने-सामने टकराई दो कार, पांच लोग घायल; धड़ाम की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण #CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #LatestNews #SubahSamachar