UP Accident: रफ्तार की मार...बाइक ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, मौत; सिर में लगी थी गंभीर चोट
Road Accident in Mau: मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के मनपरवा पावर हाउस के पास शनिवार की देर रात शाम बाइक और साइकिल में टक्कर हो गया।सर में चोट लगने के चलते इलाज के दौरान साइकल चला रहे अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में बाद आरोपी चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। मधुबन थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मृतक की पहचान ग्राम सभा दुबारी निवासी लक्ष्मी विश्वकर्मा (55) पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल के रूप में हुई। शनिवार की देर शाम करीब नौ बजे वह साइकिल से बाजार करके घर लौट रहे थे। इस बीच मनपरवा पावर हाउस के पास सामने से आ रहे बाइक चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी विश्वकर्मा के सर में गंभीर चोट लगी, सूचना पर उन्हें फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जिनका घटना में बाद रो रोकर बुरा हाल था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:16 IST
UP Accident: रफ्तार की मार...बाइक ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, मौत; सिर में लगी थी गंभीर चोट #CityStates #Mau #Varanasi #RoadAccident #MauPolice #MauNews #LatestNews #SubahSamachar