UP: ऐसा गांव जहां अब तक नहीं पहुंची बिजली, कई बार खंभे लगे पर नहीं दौडे़ तार; रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा
यूपी के सीतापुर में एक गांव में अभी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच सकी हैं। आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद अभी भी इस गांव के लोग रात में रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा लेते हैं। मामला सीतापुर जिले के बसावनपुर के ग्राम अन्नीपुर का है। यहां आजादी के बाद अब भी बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। गांव में करीब 45 घर हैं। लगभग 700 की आबादी वाले इस गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है। ग्रामीण जयंती लाल वर्मा बताते हैं कि देश की आजादी के 78 साल बाद भी गांव की सूरत नहीं बदल सकी है। गांव में विद्युतीकरण नहीं हो सका है। कई वर्ष पहले गांव में बिजली के खम्भे आए थे लेकिन अभी तक रोशनी नहीं को सकी है। नेताओं से सिर्फ आश्वसान ही मिल सका है। गांव के लोग कहते हैं कि बिजली न होने से रात में जंगली जानवरों का भय बना रहता है। लोगों को रात में उजाले के लिए सौर ऊर्जा व मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है, विद्युतीकरण न होने से यहां के लड़कों की शादी में मुश्किल होती है। सरकार ने केरोसिन भी बंद कर दिया है, वैकल्पिक तरीके से उजाला करना पड़ता है। जिससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:03 IST
UP: ऐसा गांव जहां अब तक नहीं पहुंची बिजली, कई बार खंभे लगे पर नहीं दौडे़ तार; रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा #CityStates #Lucknow #Sitapur #VillageWhereElectricityHasNotReached #VillageWithoutElectricity #SubahSamachar
