UP : हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदकर चीखते हुए भागे यात्री; फैला धुंए का गुबार

अंबेडकरनगर में आजमगढ़ से अकबरपुर आ रही रोडवेज बस में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे आदीपुर गांव के निकट आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास धुआं ही धुआं फैल गया और पूरी बस धू-धूकर जल गई। गनीमत रही कि चालक व परिचालक समेत बस पर बैठे सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट या फिर डीजल से रिसाव हो सकता है। अकबरपुर डिपो की रोडवेज बस दोपहर 12 बजे आजमगढ़ से अकबरपुर के लिए रवाना हुई थी। जलालपुर के दुल्हूपुर निवासी चालक रामपाल बस चला रहे थे एवं परिचालक पुष्पा समेत बस में 12 यात्री सवार थे। इसमें चार बच्चे भी थे। दोपहर ढाई बजे बस अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर कुर्की बाजार से पहले आदीपुर गांव के निकट पहुंची थी, तभी बस के अगले हिस्से से अचानक तेज आवाज आई और धुआं निकलने लगा। चालक रामपाल ने धैर्य कर परिचय देते हुए पहले रफ्तार कम की, फिर 50 मीटर दूर जाकर बस को किनारे लगाया। तब तक यात्री शोर मचाना शुरू कर चुके थे। बस रुकते ही सभी को एक-एक कर मय सामान बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना लगते ही एआरएम हरिओम श्रीवास्तव, एआरटीओ सतेंद्र यादव, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी, कोतवाल श्रीनिवास पांडेय, एसओ सम्मनपुर दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी सवारियों को दूसरी बस से अकबरपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं,एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि रोडवेज बस में तकनीकी खराबी की वजह से शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। इसकी तकनीकी टीम से जांच कराई जाएगी। उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एक घंटा बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रुकने के मुश्किल 10 मिनट के भीतर ही तेज लपटों से घिर गई थी। चालक रामपाल के अनुसार उच्च अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी। इसके बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच मौके से गुजरने वाले अन्य रोडवेज बसों में लगे फायर सिलिंडर के जरिए पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई सफलता नहीं मिल पाई। आग की वीभिषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकती है कि फिटनेस दुरुस्त, नहीं था बीमा घटनास्थल पर पहुंचे एआरटीओ ने बस के फिटनेस व अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बस का बीमा नहीं मिला। बताया जा रहा है कि ज्यादातर सरकारी रोडवेज बसें बिना बीमा के ही चलती हैं। बस पर 20 चालान बकाया दुर्घटना की शिकार हुई रोडवेज बस पर 20 चालान बकाया दर्शा रहे हैं। यह चालान पिछले कई वर्षों में यातायात नियमों की अनदेखी के चलते किए गए थे। इस साल जनवरी माह में बस के तीन चालान हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदकर चीखते हुए भागे यात्री; फैला धुंए का गुबार #CityStates #AmbedkarNagar #UttarPradesh #UpNewsInHindi #SubahSamachar