यूपी: लखनऊ एयरपोर्ट से 42 उड़ानें निरस्त होने से अफरा-तफरी, दस गुना महंगा हुआ किराया; 69 हजार में मिला टिकट

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को करीब 30 प्रतिशत उड़ानें रद्द की गईं। लखनऊ से आने और जाने वाली कुल 42 उड़ानें रद्द रहीं। इससे 2400 यात्रियों व उनके परिजनों समेत करीब 10 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर 5 से 20 घंटे तक अपनी उड़ान का इंतजार करने के बाद जब यात्रियों को विमान निरस्त किए जाने की सूचना मिली तो लोग आगबबूला हो गए। यात्रियों ने कई बार हंगामा भी किया। इससे अफरातफरी का माहौल बना रहा। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट या एयरलाइंस का कोई भी स्टाफ सही जानकारी नहीं दे रहा था। इस वजह से उन्हें बेवजह घंटों समय एयरपोर्ट पर बरबाद करना पड़ा। सही समय पर विमान निरस्त किए जाने की जानकारी मिलती तो वह अन्य विकल्प तलाश कर गंतव्य तक पहुंचने की योजना बना सकते थे। लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट से कुल 144 फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। इसमें से अकेले 65 विमान इंडिगो के बेड़े के हैं जो लखनऊ एयरपोर्ट से ऑपरेट होते हैं। शुक्रवार का दिन इन उड़ानों पर भारी पड़ा। लखनऊ से आने वाली 21 और जाने वाले 21 उड़ान, कुल 42 उड़ानें रद्द रहीं। दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पटना, कोलकाता समेत दर्जन भर से ज्यादा जगहों की उड़ानें निरस्त रहीं। शुक्रवार को 1290 से ज्यादा यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करवाकर दूसरे माध्यमों से अपने गंतव्य तक पहुंचने का फैसला किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: लखनऊ एयरपोर्ट से 42 उड़ानें निरस्त होने से अफरा-तफरी, दस गुना महंगा हुआ किराया; 69 हजार में मिला टिकट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #IndigoFlightsCancelled #AirServicesBecomeExpensive #FlightsAtLucknowAirport #SubahSamachar