Uorfi Javed: बुरे कर्मों का फल है , पोस्ट पर भद्दे कमेंट करने वालों को उर्फी जावेद ने दिया तगड़ा जवाब
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्फी जावेद ने सूजे हुए होंठों वाली पुरानी तस्वीर शेयर की है, साथ ही आगे ठीक होने वाली फोटो भी पोस्ट की हैं। आखिर में वह बिल्कुल नॉर्मल, ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। अपनी पोस्ट के साथ उर्फी ने एक कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें वह ट्रोल करने वालों का जिक्र करती हैं। साथ ही उन्हें तगड़ा जवाब भी देती हैं। उर्फी बोलीं- लोग ने कहा कि ऊपर वाले का अजाब है अपनी पोस्ट में उर्फी लिखती हैं, बहुत से लोगों ने बहुत कुछ कहा, बहुत सारी रीलें बनाईं। कुछ ने कहा कि ऊपर वाले का अजाब है। मेरे बुरे कर्मों का फल है। मुझे उन सब पर खूब हंसी आई, यहां तक कि मीम्स पर भी मैं खूब हंसीं। वैसे मैंने अपने होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए लिप फिलर्स से बेहतर कुछ खोज लिया है। अगले वीडियो में अपने होंठों की देखभाल के बारे में बताऊंगी। View this post on Instagram A post shared by Uorfi (@urf7i) कई बार ट्रोल हो चुकी हैं उर्फी जावेद उर्फी जावेद हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं। वह अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस, स्टाइल को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। दरअसल, उर्फी अपनी अतरंगी ड्रेसेस के कारण चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी क्रिएटिव आइडिया वाली ड्रेस पहनकर वीडियो शेयर करती हैं। ये खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:'मैं गधी लग रही हूं यहां पर', शो 'बिग बॉस' के स्टेज पर पहुंचकर बोलीं उर्फी जावेद, वीडियो वायरल उर्फी एक्ट्रेस से बनीं इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल में एक्टिंग के जरिए अपना करियर शुरू किया था, फिर वह फैशन इंफ्लुएंसर बन गईं। अब तक कई रियलिटी शो कर चुकी हैं, द ट्रेटर्स रियलिटी शो को जीता है। उर्फी की लाइफ पर एक रियालिटी शो फॉलो कर लो यार भी बना था। इस साल वह शो एंगेज्ड रोका या धोखा को होस्ट करती भी दिखी थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:37 IST
Uorfi Javed: बुरे कर्मों का फल है , पोस्ट पर भद्दे कमेंट करने वालों को उर्फी जावेद ने दिया तगड़ा जवाब #Television #Entertainment #National #UorfiJaved #UorfiJavedTrolling #InfluencerUorfiJaved #SubahSamachar