Steve Smith: IPL में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ की BBL में क्यों हो रही चर्चा? 41 गेंद पर शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) में इतिहास रचते हुए अपना चौथा शतक ठोका और सर्वकालिक सूची में डेविड वॉर्नर और बेन मैकडरमॉट को पीछे छोड़ दिया। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में स्मिथ ने महज 41 गेंदों में शतक पूरा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने 12वें ओवर में रायन हेडली से 32 रन बटोरे, जो बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:39 IST
Steve Smith: IPL में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ की BBL में क्यों हो रही चर्चा? 41 गेंद पर शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड #CricketNews #Cricket #International #Smith #Warner #Babar #Bbl #CenturyRecord #UnsoldIpl #PowerSurge #SydneySixers #SydneyThunder #T20Cricket #SubahSamachar
