अलीगढ़ में अभूतपूर्व बंद: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिखाई एकजुटता, नहीं खुले बाजार और स्कूल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज अलीगढ़ शहर में अभूतपूर्व बंद रहा। विभिन्न व्यापारी संगठनों, पब्लिक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया। जामा मस्जिद कमेटी और शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने भी लोगों से बंद का पुरजोर समर्थन करने की अपील की। शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड, महावीरगंज, सर्राफा मार्केट, क्वार्सीगंज, जयगंज, मदार गेट, द्वारिकापुरी, सरायकी किराना मंडी, पत्थर बाजार, सेंटर पॉइंट, मैरिस रोड और रामघाट रोड सहित अन्य इलाकों में सभी प्रतिष्ठान, शोरूम, रेस्टोरेंट और दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। इस दौरान लोगों में जबरदस्त एकता और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिख रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:35 IST
अलीगढ़ में अभूतपूर्व बंद: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिखाई एकजुटता, नहीं खुले बाजार और स्कूल #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhClosedToday #PahalgamTerrorAttack #AligarhMarketClosed #AligarhNews #AligarhSchoolClosed #SubahSamachar