Unnao Fire: डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग; 15 लाख का सामान जलकर राख, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
उन्नाव जिले में नगर पालिका रोड स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में सोमवार रात करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। सदर कोतवाली के नगर पालिका रोड निवासी मोहम्मद एजाज पालिका के पास में ही डिपार्टमेंटल स्टोर खोले हुए थे। उसमें बकरी के समान के साथ अन्य घरेलू सामानों की बिक्री करते थे। सोमवार रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 10:30 बजे दुकान के अंदर से धुआं उठाना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। आसपास रहने वाले लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दमकल को बुलाया। अग्निशमन अधिकारी राममिलन भारती दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी पहुंच गए। दो टीमें बनाकर आग बुझाना शुरू किया। रात करीब डेढ़ बजे बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:02 IST
Unnao Fire: डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग; 15 लाख का सामान जलकर राख, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू #CityStates #Kanpur #Unnao #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #SubahSamachar
