Unnao Accident: ई-रिक्शा से भिड़ी बाइक, चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल

चंदनखेड़ा-सेमरी मार्ग पर एक ईंट भट्ठा के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवारों की सामने से आ रहे ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक का भाई घायल हो गया, उसका सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक ई-रिक्शा लेकर भाग निकला। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। असोहा थानाक्षेत्र के कांथा गांव निवासी फरमान (18) अपने भाई अरमान (20) पुत्र छेददु और चचेरे भाई शोएब (19) पुत्र बद्दू के साथ रविवार शाम लखनऊ के मोहनलालगंज में रहने वाली फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार दोपहर तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। चंदनखेड़ा-सेमरी मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को असोहा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने फरमान को मृत घोषित कर दिया। शोएब को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, नवाबगंज के पास उसकी हालत बिगड़ी तो सीएचसी ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अरमान का इलाज असोहा सीएचसी में ही चल रहा है।थानाध्यक्ष फूलसिंह ने बताया दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। ई-रिक्शा का पता लगाया जा रहा है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Unnao Accident: ई-रिक्शा से भिड़ी बाइक, चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल #CityStates #Kanpur #UnnaoNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #Accident #SubahSamachar