Bhadohi News: तीन सौ एमटी यूरिया समितियों पर अनलोड, आज होगा वितरण

ज्ञानपुर। लगभग एक माह से जनपद में चल रही यूरिया का संकट अब दूर होने वाला है। शनिवार की रात वाराणसी में लगी विशेष रैक से तीन सौ एमटी यूरिया जिले को प्राप्त हो गई। जिसके बाद सहकारिता विभाग ने रविवार की देर रात तक 16 सहकारी समितियों के गोदामों में अनलोड कराया गया। सोमवार से समितियों पर यूरिया वितरण कराने की तैयारी है।गेहूं फसल की अगेती बुवाई कर 40 फीसद तक प्रथम सिंचाई कर चुके किसान यूरिया के लिए चिंतित थे। 2022 के दिसंबर में पूरे माह तक यूरिया का संकट बरकरार रहने के कारण नाममात्र की समितियों पर वितरण होते रहने से किसानों की संख्या अधिक होने लगी। विशेष रैक के न लगने और शास्त्री सेतु चिल्ह घाट पर बड़े वाहनों का परिवहन न होने से खुले बाजारों की दुकानें खाली हो गई। यूरिया वितरण को लेकर मामला तूल पकड़ने पर सहकारिता विभाग ने 27 सौ एमटी की डिमांड शासन से किया था। 31 दिसंबर को वाराणसी में विशेष रैक लगने पर ही सहकारिता विभाग ने तीन सौ एमटी यूरिया को सहकारी समिति खेमईपुर, रजपुरा, खेमईपुर, बरवां, हरिहरपुर, सुरियावां, जंगीगंज, मकनपुर, रमईपुर, माधोपुर, जाठी, ज्ञानपुर, वेदमनपुर, कैयरमऊ, ज्ञानपुर, चौबे में अनलोड कराया है। एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि जनपद में यूरिया वितरण कुल लक्ष्य 15 हजार एमटी है। इसमें 74 सौ एमटी सहकारिता और शेष खुले बाजार से किसानों को पूर्ति होगी। अभी तक सहकारिता विभाग 18 सौ एमटी का वितरण भी करा चुका है। मिर्जापुर से 27 और वाराणसी में लगी विशेष रैक से प्राप्त तीन सौ एमटी यूरिया का परिवहन कराकर सोमवार को उक्त 16 सहकारी समितियों पर वितरण भी करवाया जाएगा। पुन:मांग बढ़ने पर मिर्जापुर और वाराणसी रैक लगवाई जाएगी। बाजार के लिए भी एक हजार एमटी की रैक मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News: तीन सौ एमटी यूरिया समितियों पर अनलोड, आज होगा वितरण #UnloadOn300MTUreaCommittees # #SubahSamachar