UP: काशी में एकता यात्रा...सरदार वल्लभ भाई को किया सलाम, डिप्टी CM बोले- लौह पुरुष को PM ने दिया मूल सम्मान
Varanasi News: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विधायक वाराणसी कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 'एकता यात्रा' का आयोजन किया। एकता यात्रा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के वित्त मंत्री व वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, महापौर अशोक तिवारी तिरंगा लिए सबसे आगे चल रहे थे। उनके पीछे विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता आदि अपने हाथों में तिरंगा लिए सरदार पटेल अमर रहे आदि उद्घोषों के साथ प्ले कार्ड लिए यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर लंका, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, भेलूपुर से होते हुए आईपी विजया मॉल पहुंचकर सम्पन्न हुई। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कहा कि इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को नया स्वरूप देने के साथ ही जन सहभागिता बढ़ाने तथा आमजनमानस को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से अवगत कराने के लिए संगठन ने कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तैयार की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:03 IST
UP: काशी में एकता यात्रा...सरदार वल्लभ भाई को किया सलाम, डिप्टी CM बोले- लौह पुरुष को PM ने दिया मूल सम्मान #CityStates #Varanasi #SardarVallabhbhaiPatel #PmModi #BrajeshPathak #VaranasiNews #SubahSamachar
