Kullu News: वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकलेगी एकता पदयात्रा
कुल्लू-लाहौल के युवा और विद्यार्थी लेंगे भाग 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक होगी पदयात्रा संवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू) भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर सरदार 150 एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा का उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने तथा एकता की भावना मजबूत करना होगा। पदयात्रा कार्यक्रम 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक हर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक जिले में तीन दिनों तक आठ से दस किलोमीटर की होगी। इसमें जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह बात राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने बंजार में कही। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के लिए स्थानीय स्तर पर माहौल बनाने के लिए स्कूल व महाविद्यालयों में अलग-अलग प्री इवेंट जैसे निबंध, वाद विवाद, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा नशा मुक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत, श्रेष्ठ भारत शपथ व गर्व से स्वदेशी संकल्प दिलाने के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कुल्लू व लाहौल-स्पीति के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित युवाओं से अपील कि वह माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत करें। ------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:46 IST
Kullu News: वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकलेगी एकता पदयात्रा #UnityMarchToBeHeldOnVallabhbhaiPatel'sBirthAnniversary #SubahSamachar