Rudraprayag News: अगस्त्यमुनि में निकाला यूनिटी मार्च
रुद्रप्रयाग। राज्य स्थापना की रजत जयंती एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त्यमुनि में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से शुरू होकर खेल मैदान तक निकाला गया जिसमें छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद महिला एवं युवा मंगल दल के सदस्यों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यूनिटी मार्च न केवल राज्य स्थापना की गौरवशाली यात्रा का स्मरण है बल्कि यह उन आंदोलनकारियों के त्याग और संघर्ष को नमन करने का अवसर भी है जिन्होंने राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी, माय भारत के उपनिदेशक राहुल डबराल कार्तिकस्वामी मंदिर समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:25 IST
Rudraprayag News: अगस्त्यमुनि में निकाला यूनिटी मार्च #UnityMarchHeldInAgastyamuni #SubahSamachar
