Haryana: अंबाला में ATM से रुपये उड़ाने की अनोखी वारदात, बैंक को एक माह तक नहीं लगी भनक, CCTV से फंसा आरोपी

हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने एटीएम से रुपये निकलने का अनूठा तरीका निकाल लिया है। वारदात इस तरह की कि बैंक को एक माह तक भनक नहीं लगी। कुछ दिन बाद एटीएम के सीसीटीवी खंगालने पर इसका पता लगा। बदमाश ने पहले तो एटीएम का ऊपरी डोर खोलकर जेब से चाबीनुमा चीज निकालकर सेटिंग की और चला गया। इसके बाद जो भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया तो ट्रांजेक्शन होने के बावजूद पैसे बाहर नहीं आए। इस तरह कई उपभोक्ताओं के पैसे फंसते गए। उपभोक्ता मशीन में तकनीकी खराबी होने की बात समझकर लौट गए। कुछ समय बाद दोबारा बदमाश आया तो ऊपरी डोर खोलकर पैसे निकालकर फरार हो गया। पंजाब नेशनल बैंक की महेश नगर ब्रांच के सीनियर मैनेजर नीतेश गोंडवाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच लिया है। 16 अक्तूबर और 13 नवंबर को उड़ाए रुपये पुलिस ने बताया कि बदमाश ने 8 उपभोक्ताओं से करीब 60 हजार रुपये उड़ाए। पहले बदमाश 16 अक्तूबर को मुंह पर मास्क बांधकर आया और छेड़छाड़ के बाद बाहर चला गया। कुछ लोगों के पैसे फंसने के बाद वह दोबारा मशीन में गया और ऊपरी कवर खोलने के बाद चला गया। 13 नंवबर 2022 को फिर मशीन में आया और इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया। कई दिन तक उपभोक्ता और बैंककर्मी उलझते रहे उपभोक्ता पैसे फंसने को मशीन की खराबी समझ कर लौट गए। सभी उपभोक्ताओं ने बैंक में शिकायत की। बैंक ने मुख्यालय को बताया। इस बीच उपभोक्ता और बैंककर्मी उलझते रहे। बैंक का दावा था कि ट्रांजेक्शन हो गई है, जबकि उपभोक्ता बोले कि पैसे ही नहीं निकले। अंबाला में इस तरह एटीएम मशीन से चोरी का पहला मामला सामने आया है। जिले के दूसरे एटीएम में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। -पुनीत, लीड बैंक मैनेजर अंबाला एटीएम से रुपये उड़ाने यह पहला मामला है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -रामपाल, महेश नगर थाना प्रभारी अंबाला कैंट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 02:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: अंबाला में ATM से रुपये उड़ाने की अनोखी वारदात, बैंक को एक माह तक नहीं लगी भनक, CCTV से फंसा आरोपी #Crime #Ambala #Haryana #HaryanaNews #AmbalaNews #TheftFromAtm #CctvFootage #SubahSamachar