Hamirpur (Himachal) News: प्लास्टिक कचरा बेचकर अमीर बनेगी पपलाह पंचायत
जाहू (हमीरपुर)। ब्लॉक भोरंज की 39 पंचायतों में से पपलाह पंचायत प्लास्टिक कचरे को बेचकर आर्थिक रूप से अमीर बनेगी। वहीं दूसरी ओर सारा क्षेत्र पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगा। पपलाह पंचायत ने पहली बार चार क्विंटल प्लास्टिक का पृथक्करण कर मोनाच ओवरशीज बैंचर औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा जिला ऊना की कंपनी को बेचा है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन संयंत्र के सुचारू रूप से चलने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में उत्साह है। पपलाह पंचायत ने 16 लाख रुपये खर्च करके पंचायत घर के साथ प्लास्टिक कचरा प्रबंधन संयंत्र का निर्माण किया है। प्रारंभिक तौर पर पंचायत ने भरेड़ी बाजार से प्लास्टिक युक्त कचरे को एकत्रित करने का कार्य शुरू किया और संयंत्र में प्लास्टिक का पृथक्करण किया गया। इससे पहले जिला प्रशासन और जिला ऊना की कंपनी के साथ प्लास्टिक कचरे को उठाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके चलते बीते सोमवार को स्थानीय पंचायत ने कंपनी के सदस्यों को चार क्विंटल से अधिक प्लास्टिक कचरा बेचा है। इसके रेट भी प्रशासन की ओर से तय किए गए हैं। पपलाह पंचायत प्रधान अंकुश सैनी का कहना है कि पहले भरेड़ी बाजार से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया है। इसके बाद अब गांवों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। इससे पंचायत को आमदनी प्राप्त होगी जो कि पंचायत के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।इन पंचायतों का प्रशासन ने बनाया कलस्टर प्रशासन ने पपलाह, धिरड़, धमरोल, गरसाहड़, पलपल, कक्कड़ व बड़ैहर सहित सात पंचायतों का कलस्टर बनाया है और पंचायत प्रतिनिधियों से प्लास्टिक कचरे को उठाने के लिए रूट चार्ट मांगे गए हैं। खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि ऑटो रिक्शा के माध्यम से इन पंचायतों से प्लास्टिक कचरा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रबंधन संयंत्र अब सुचारू रूप से चलेगा। इसके लिए कलस्टर के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:37 IST
Hamirpur (Himachal) News: प्लास्टिक कचरा बेचकर अमीर बनेगी पपलाह पंचायत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar