Jammu: केंद्रीय मंत्री बोले-एक जान बचाने को दर्जनभर दफ्तर बंद करने पड़े तो गुरेज नहीं, संवेदनशीलता की वकालत की

कश्मीर घाटी में लक्षित हत्याओं के बाद से जम्मू संभाग में प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों के मामले को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संवेदनशीलता से देखने की वकालत की है। कठुआ पहुंचे डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी जान की कोई कीमत नहीं हो सकती। एक जान बचाने के लिए अगर दर्जन भर दफ्तर बंद करने पड़ें तो जान बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। डॉ. सिंह का यह बयान तब आया है, जब तीन दिन पहले ही उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो टूक कहा था कि कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को 31 अगस्त तक का वेतन दिया गया है, लेकिन यह नहीं हो सकता है कि उन्हें बिना काम के और वेतन दिया जाए। उल्लेखनीय है कि उप राज्यपाल के इस बयान पर विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए थे। कश्मीरी पंडितों ने भी विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए, जिन्हें समझाने गए भाजपा नेताओं को भी प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडित कर्मियों का गुस्सा झेलना पड़ा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 02:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu: केंद्रीय मंत्री बोले-एक जान बचाने को दर्जनभर दफ्तर बंद करने पड़े तो गुरेज नहीं, संवेदनशीलता की वकालत की #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #JammuNews #KashmiriPanditsTargetedKilling #JitendraSingh #SubahSamachar