केंद्रीय मंत्री बोले: भविष्य उनका ही जिनके पास नए विचार, इस साल गगनयान और ग्रीन हाइड्रोजन पर होगा फोकस

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने '2023 साइंस विजन' को लेकर कहा कि भविष्य उनका ही है जिनके पास नए विचार व आउट-ऑफ बॉक्स लक्ष्य हैं और उन्हें हासिल करने का दृढ़ विश्वास और साहस है। सिंह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप पर निजी प्रतिभागियों के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र खोलने के बाद इसरो के पास आज बहुत कम समय में सौ से ज्यादा स्टार्टअप हैं। साल 2023 के अंत तक हम मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान लॉन्च करने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीआईएसआर) का 2023 में फोकस ग्रीन हाइड्रोजन पर होगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय गहरे समुद्री मिशन और प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह वर्ष ब्लू इकोनॉमी में भी आगे बढ़ने का गवाह बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केंद्रीय मंत्री बोले: भविष्य उनका ही जिनके पास नए विचार, इस साल गगनयान और ग्रीन हाइड्रोजन पर होगा फोकस #IndiaNews #National #JitendraSingh #2023ScienceVision #MinistryOfEarthScience #SubahSamachar