Tamil Nadu: 'तमिलनाडु की संस्कृति, इसके गौरव पर हमला कर रही डीएमके', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि एनडीए तमिलनाडु से डीएमके की सरकार को हटाने के लिए समर्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार तमिलनाडु की संस्कृति, तमिलनाडु के गर्व और तमिलनाडु लोगों पर हमले कर रही है। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनाकरन ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि एनडीए मिलकर काम करेगा और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को हराएगा। क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल टीटीवी दिनाकरन के फिर से एनडीए में शामिल होने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे अच्छे दोस्त और वरिष्ठ नेता दिनाकरन जी ने एनडीए परिवार में फिर से शामिल होने का फैसला किया है। वे मेरे पिता के साथ राज्यसभा में सेवाएं दे चुके हैं और तभी से मैं उनके अच्छे कामों और उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में जानता हूं। मेरे बड़े भाई और एआईएडीएमके के नेता ई पलानीस्वामी और मेरे भाई और अच्छे दोस्त अंबुमणि रामदास और एनडीए के सहयोगी जीके वासन, हम सभी डीएमके की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी:उदयनिधि का 'सनातन मिटाओ' बयान नरसंहार की मांग जैसा; अमित मालवीय के खिलाफ FIR रद्द एनडीए गठबंधन तमिलनाडु को देगा अच्छा नेतृत्व भाजपा नेता ने कहा 'ये अक्षम डीएमके सरकार, तमिलनाडु के लोगों पर हमले कर रही है। तमिलनाडु की संस्कृति और इसके गौरव पर हमला कर रही है। इससे हम बेहद निराश हैं। हम एक परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे और इस भारत विरोधी डीएमके गठबंधन को हारएंगे।' उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन तमिलनाडु के भाईयों और बहनों को अच्छा नेतृत्व और प्रशासन मुहैया कराएगा। तमिलनाडु के युवाओं का भविष्य उज्जवल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamil Nadu: 'तमिलनाडु की संस्कृति, इसके गौरव पर हमला कर रही डीएमके', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप #IndiaNews #National #TamilNadu #Dmk #Nda #TtvDinakaran #SubahSamachar