UP: महाराष्ट्र को दोनों भाई कर रहे बदनाम...रामदास आठवले बातों-बातों में कह गए बड़ी बात, जानें किस ओर था इशारा
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले रविवार को सूरसदन में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूपी में एक समय आरपीआई सत्ता का हिस्सा बनती थी। पार्टी दोबारा उस खोई सियासी ताकत पाने तक नहीं रुकेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महाराष्ट्र में चल रहे मराठी-हिंदी सियासी विवाद पर तंज कसते हुए नाराजगी जताई। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती को आरपीआई में शामिल होने का ऑफर दे दिया। रविवार दोपहर पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान आठवले ने कहा कि एक समय यूपी में पार्टी के चार-चार मंत्री होते थे। चौधरी चरण सिंह की सरकार के समय अकेले आगरा से ही चार विधायक चुनकर यूपी विधानसभा पहुंचे थे। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी उसी ताकत को फिर से हासिल करने के लिए काम करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:04 IST
UP: महाराष्ट्र को दोनों भाई कर रहे बदनाम...रामदास आठवले बातों-बातों में कह गए बड़ी बात, जानें किस ओर था इशारा #CityStates #Agra #UttarPradesh #UnionMinisterOfStateRamdasAthawale #UnionMinisterOfState #RamdasAthawale #Mayawati #PmModi #AkhileshYadav #RahulGandhi #AgraNews #UpNews #केंद्रीयराज्यमंत्रीरामदासआठवले #SubahSamachar