Damoh Crime: कंबल में लिपटा मिला खून से सना शव, पत्थर पटककर हत्या की आशंका, संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठाया
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बेलखेड़ी गांव में सोमवारदोपहर एक खेत में कंबल में अज्ञात शव लिपटा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एसपी भी घटनास्थल पहुंचे। जब शव को कंबल से बाहर निकाला गया तो उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पत्थर पटककर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखेड़ी गांव में छोटे लाल सिंह के खेत के पास सोमवार दोपहर कम्बल में अज्ञात शव लिपटा पड़ा था। गांव में सनसनी के हालात के बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। ये भी पढ़ें-हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या,सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद,22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी पत्थर पटककर हत्या की आशंका एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल पहुंचे।उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है और आसपास खून भी बिखरा हुआ है। जिसे देखकर लगता है उसके साथ मारपीट की गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी ली गई, जिन्होंने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति गांव के कुछ लोगों के साथ देखा गया था और उसके बाद उसका शव खून से सनी हुई हालत में कंबल में लिपटा मिला है। इस मामले में कुछ संदेही लोगों को भी उठाया गया है जिनसे पूछताछचल रही है। जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:25 IST
Damoh Crime: कंबल में लिपटा मिला खून से सना शव, पत्थर पटककर हत्या की आशंका, संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठाया #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar
