Noida News: पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास की तैयारी, जाम से मिलेगी राहत

एफएनजी पर छिजारसी-सोरखा मार्ग पर बनेगा 710 मीटर लंबा अंडरपास, प्राधिकरण को भेजी जाएगी पीपीटीमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत देने की दिशा में काम शुरू हो गया है। ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाने की योजना को विभागीय स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारी जल्द ही इस संबंध में पीपीटी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद परियोजना को अंतिम मंजूरी मिलेगी।अंडरपास एफएनजी पर छिजारसी से सोरखा की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित है। सेक्टर 51 से किसान चौक की तरफ आवागमन के लिए सिग्नेचर ब्रिज मुख्य मार्ग है, लेकिन नीचे अक्सर जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है। जाम का प्रमुख कारण सेक्टर 71 से सोरखा की ओर जाने वाले कट का बंद होना है। कट बंद होने के बाद वाहन चालकों को एफएनजी पर छिजारसी तक जाकर यूटर्न लेना पड़ता है, जिससे यातायात प्रभावित होता है।प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित अंडरपास 710 मीटर लंबा और छह लेन का होगा। इसके लिए पीपीटी तैयार की जा रही है। सीईओ के समक्ष प्रस्तुति के बाद डिजाइन और डीपीआर तैयार की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास की तैयारी, जाम से मिलेगी राहत #UnderpassUnderParthalaSignatureBridgeReadyForTrafficJamRelief #SubahSamachar