Shahjahanpur News: बरेली हाईवे पर आबादी में घुसा अनियंत्रित ट्रक

खोखा तहस-नहस, मकान और दो वाहन क्षतिग्रस्तसंवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। बरेली हाईवे पर पड़े गिट्टी के ढेर से बचने के फेर में बुधवार को सुबह अनियंत्रित हुआ ट्रक आबादी क्षेत्र में जा घुसा। ट्रक की टक्कर से हाईवे के किनारे रखा खोखा पूरी तरह तहस-नहस हो गया और एक मकान समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। बरेली हाईवे पर निर्माण कार्य के लिए आबादी वाले क्षेत्र में तीन दिन से गिट्टी का ढेर लगा हुआ है। हाईवे पर दूसरी तरफ डिवाइडर होने से बड़े वाहन वहां से बमुश्किल निकल पा रहे हैं। बुधवार को सुबह करीब चार बजे बरेली की तरफ से आ रहा एक ट्रक अचानक सामने आए गिट्टी के ढेर से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया। ट्रक हाईवे रामकिशोर गुप्ता के मकान के अगले हिस्से से टकराते हुए हेयर ड्रेसर शकील के खाेखे पर चढ़ गया। रामकिशोर के मकान के आगे की टिन समेत जाली और जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की टक्कर से अधिवक्ता मुकेश गुप्ता के घर के सामने खड़े दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दिन में हादसा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्हाेंने बताया कि हाईवे से गिट्टी हटवाने के लिए पालिका प्रशासन से कहा गया है। जलालाबाद में हाईवे पर लगा गिट्टी का ढेर। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: बरेली हाईवे पर आबादी में घुसा अनियंत्रित ट्रक #UncontrolledTruckEnteredThePopulatedAreaOnBareillyHighway #SubahSamachar