गुरुग्राम में डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू थार, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी

गुरुग्राम एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर का गवाह बना। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुई इस भीषण दुर्घटना ने पांच परिवारों को मातम में डुबो दिया। एक काली थार SUV अनियंत्रित होकर एग्जिट डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे छह दोस्तों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही यूपी नंबर की ब्लैक थार एक्सिट-9 डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। तेज रफ्तार और बेकाबू वाहन ने पल भर में खुशियां मातम में बदल दीं। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में तीन युवतियां और दो युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि थार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और राहगीरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग है। देर रात से ही गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते देखा गया था। फ्लाईओवर के पास अचानक गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। मौके पर पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच चल रही है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ही तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण कई जानें जा चुकी हैं। पुलिस बार-बार स्पीड लिमिट का पालन करने और शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील करती रही है, लेकिन हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। गुरुग्राम की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि तेज रफ्तार सिर्फ रोमांच नहीं बल्कि मौत का न्यौता है। चंद पलों की लापरवाही ने पांच युवाओं की जिंदगी निगल ली और कई परिवारों को हमेशा के लिए गमगीन कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुरुग्राम में डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू थार, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी #IndiaNews #GurugramAccident #GurugramPolice #GurugramNews #Gurugram-delhiJaipurHighwayAccident #TharAccident #GurugramNewsInHindi #LatestGurugramNewsInHindi #GurugramTharAccident #JharsaTharAccident #SubahSamachar