Udham Singh Nagar: बेकाबू डंपरों ने ली दो की जान, 12 घंटे के अंदर हुईं दुर्घटनाएं; महिला और पल्लेदार की मौत
ऊधमसिंह नगरजिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 12 घंटे के अंदर रुद्रपुर के डीडी चौक और किच्छा में बेकाबू डंपरों ने महिला सहित दो लोगों को रौंद दिया। पहला हादसा रुद्रपुर के डीडी चौक पर हुआ। रंपुरा निवासी सिडकुलकर्मी नवल गुप्ता रविवार सुबह पौने सात बजे अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी आरती (32) के साथ अटरिया मंदिर में माथा टेककर बाइक से घर लौट रहे थे। डीडी चौक पर डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक के असंतुलित होने से नवल बाईं ओर और पत्नी आरती दाईं तरफ गिरी। वह संभल पाती कि इससे पहले ही डंपर ने उन्हें कुचल दिया। आरती के बेटे नक्ष (10) और युवराज (9) का रो-रोकर बुरा हाल है। घर लौट रहे श्रमिक को डंपर ने कुचला किच्छा रोड पर तुलसी द्वार के पास अज्ञात डंपर से कुचलकर श्रमिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिरौली कला वार्ड नंबर 19 पुलभट्टा किच्छा निवासी 36 वर्षीय 2 राफत अली पुत्र वजीर अहमद किच्छा रोड स्थित एक मिल में पल्लेदारी करता था। शनिवार रात 10 बजे वह काम से लौट रहा था। तुलसी द्वार के पास हाईवे पर अज्ञात डंपर ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:39 IST
Udham Singh Nagar: बेकाबू डंपरों ने ली दो की जान, 12 घंटे के अंदर हुईं दुर्घटनाएं; महिला और पल्लेदार की मौत #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurAccident #UttarakhandNews #RudrapurNews #SubahSamachar