Una News: बद्दी के बराबर प्रदूषित हुई ऊना की हवा, एक्यूआई पहुंचा 140
ऊना। दीपावली के बाद प्रदेश के चार जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी (मॉडरेट) में पहुंच गया है। इनमें ऊना जिला और सोलन के बद्दी में एक्यूआई स्तर सबसे ज्यादा 140 दर्ज हुआ है। इसके अलावा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 123, कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 120 और सोलन जिला के परवाणू में एक्यूआई 118 दर्ज किया गया। 100 से ऊपर एक्यूआई मध्यम श्रेणी में आता है। यह स्तर भी संवेदनशील समूहों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है और सामान्य आबादी पर भी इसका असर पड़ सकता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आधिकारिक पेज के अनुसार शिमला में 57, सुंदरनगर में 68, मनाली में 25, काला अंब में 59, नालागढ़ में 79 और बरोटीवाला में एक्यूआई स्तर 94 दर्ज किया गया। हवा में एक्यूआई का स्तर बढ़ने का बढ़ा कारण दीपावली पर आतिशबाजी होना है। बता दें कि 50 से कम एक्यूआई पर्यावरण के हिसाब से अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक जोन में रहता है। जब एक्यूआई 101 से 200 तक पहुंच जाता है तो मॉडरेट जोन में गिना जाता है। 201 से 300 तक खराब श्रेणी में आता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 00:07 IST
Una News: बद्दी के बराबर प्रदूषित हुई ऊना की हवा, एक्यूआई पहुंचा 140 #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
