UP: ढाई साल पहले शादी... 14 माह का बेटा, पूजा के बहाने घर से निकली थी भावना; ये दर्द न सह सकी वो और चुन ली मौत

झांसी में साइबर ठगी का शिकार होने के एक हफ्ते बाद बरुआसागर के मिलान मोहल्ला निवासी भावना पाल (29) ने बेतवा नदी में कूदकर जान दे दी। शनिवार सुबह चार दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। परिजन चार दिन से उसे तलाश रहे थे। उनका कहना है कुछ दिनों पहले साइबर जालसाजों के हाथ भावना करीब 35 हजार रुपये गवां चुकी थी। यह रकम उसने उधार लेकर दी थी। ठगी होने से वह सदमे में चली गई। परिजनों ने इसी वजह से टूटकर उसके आत्महत्या करने का अंदेशा जाहिर किया है। बरुआसागर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से कोतवाली के बड़ागांव गेट बाहर की रहने वाली भावना की शादी 8 मई 2023 को मिलान निवासी शेर सिंह से हुई थी। शेर सिंह बरुआसागर में ढाबा चलाते हैं। परिजनों का कहना है भावना रोजगार करना चाहती थी। पिछले महीने सोशल मीडिया पर उसने एक नामी पेंसिल कंपनी का विज्ञापन दिखा, इसमें पैकिंग करने पर पैसे देने की बात कही गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ढाई साल पहले शादी... 14 माह का बेटा, पूजा के बहाने घर से निकली थी भावना; ये दर्द न सह सकी वो और चुन ली मौत #CityStates #Jhansi #SuicideInJhansi #JhansiSuicide #SubahSamachar