Una News: दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद ऊना में अलर्ट
ऊना। दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद हिमाचल पुलिस ने भी सीमावर्ती जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। इस संदर्भ में पत्र जारी करके संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव के अनुसार हिमाचल पुलिस प्रमुख की ओर से इस संदर्भ में पत्र प्राप्त हुआ है। सभी पुलिस थाना और चौकियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और जिले के सीमावर्ती एरिया में अतिरिक्त पुलिस का दल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 23:56 IST
Una News: दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद ऊना में अलर्ट #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
