Una News: घरवासड़ा में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के अभी भी नहीं सुधरे हालात
बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने सोमवार को घरवासड़ा गांव का दौरा किया। जहां हाल ही में हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) से कई परिवारों के मकान जमींदोज हो गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और किसी को भी बेघर या असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। विधायक विवेक शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर अभी भी जमीन दलदली और फिसलन भरी बनी हुई है, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। इस पर उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक रास्ते तुरंत खोले जाएं, ताकि लोगों की आवाजाही सामान्य हो सके। उन्होंने कहा कि बेघर हुए परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में आठ लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा, जिसमें से चार लाख रुपये की पहली किस्त जल्द ही जारी की जाएगी। विवेक शर्मा ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से प्रशासन तक पहुंचाएं ताकि समय पर समाधान हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 23:40 IST
Una News: घरवासड़ा में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के अभी भी नहीं सुधरे हालात #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
