Una News: आशु के हत्यारों को फांसी दो के नारों से गूंजा ऊना शहर

संतोषगढ़ अन्य इलाकों के करीब 150 युवाओं ने निकाली कैंडल मार्च संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। संतोषगढ़ निवासी आशु पुरी की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम संतोषगढ़ के युवाओं और आशु पुरी के समर्थकों ने ऊना मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में करीब 150 युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आशु हम शर्मिंदा हैं.. तेरे कातिल जिंदा हैं, आशु भाई अमर रहे, आशु के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। कैंडल मार्च एससी पार्क ऊना से आईएसबीटी ऊना होते हुए शहीद स्मारक तक निकाला गया।मार्च की अगुवाई आशु पुरी के भाई मुकेश पुरी, रविकांत बस्सी, बंटी सैनी और दिलीप डोजी ने की। उन्होंने कहा कि निहत्थे आशु पुरी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने अभी तक केवल तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि घटना के दौरान कई अन्य युवक भी शामिल थे। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजनों और समर्थकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।गिरफ्तारी के बावजूद जांच ठंडी पड़ी इस मामले में दोनों पक्षों से करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन अब तक केवल एक ही गिरफ्तारी हो पाई है। आशु पुरी की हत्या के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन अब तक जांच ठंडी पड़ी हुई है। दूसरी ओर आशु के साथियों पर भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। हत्या के बाद उन आरोपियों पर तेज धार हथियारों से हमला करने का आरोप है। हमले में घायल दो लोग अब मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मामले में बताया कि अब तक और कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। कुछ आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: आशु के हत्यारों को फांसी दो के नारों से गूंजा ऊना शहर #UnaCityEchoedWithSlogansDemandingDeathPenaltyForAshu'sKillers. #SubahSamachar