VIDEO : आग से लाखों के सामान जलकर खाक, शरारती तत्वों पर आरोप
कोतवाली के चकदिवानगान मोहल्ले में बृहस्पतिवार की दोपहर एक मकान में रहस्यमय ढंग से आग लग जाने से लाखों रुपयों के काती, काटन आदि जल कर खाक हो गए। जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगेगी। हालांकि बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने घटना को किसी की शरारत बताया है। महफूज आलम पुत्र भुल्लन वेस्ट काती का काम करते हैं। वे विभिन्न जगहों से वेस्ट काती, काटन इत्यादि उठाते हैं और अपने टिन शेड वाले घर में रखते हैं और उचित दाम मिलने पर बेच देते हैं। बताया कि वे मिर्जापुर, घोसिया, माधोसिंह समेत भदोही नगर में माल आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 2.15 बजे लोगों की नजर उठ रहे धूए पर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे। देखा कि आग की लपटों के साथ आसपास धुआ-धुआ हो गया है। सूचना पाकर दमकल विभाग के लोग भी पहुंच गए और पड़ोसियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। बताया कि इस समय उनके घर में साढ़े तीन से चार लाख रुपयों की काती, वेस्ट माल, काटन, निवाड़ आदि रखे थे। जिसमे अधिकतर माल नुकसान हो गया। महफूज ने बताया कि जहां माल रखा था। वहां बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसलिए शार्ट सर्किट का सवाल ही पैदा नहीं होता। कहा कि हो न हो यह शरारती तत्वों का हाथ है। उन्होंने यह बात दमकल कर्मियों को भी बताई है। घटनास्थल भदोही कोतवाली के पीछे का है। कोतवाली पुलिस ने भी मौका मुआयना किया और छानबीन की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:53 IST
आग से लाखों के सामान जलकर खाक, शरारती तत्वों पर आरोप #SubahSamachar