उमाशंकर दुबे हत्याकांड: एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे को भागते समय दबोचा गया
उमाशंकर दुबे हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को भागते समय अरेस्ट किया गया है। अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी विवेक उर्फ पिल्लू के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि अखंडनगर थाने में पंजीकृत हत्या के मामले में नामजद विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर को नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा आशीष को मौके से भागते वक्त पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास हत्या हुई थी। मृतक के बेटे दिलीप दुबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दुबे दोपहर करीब 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे। उमाशंकर दुबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था। झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आए। उन्होंने उमाशंकर दुबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया। बताया गया है कि हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे। इस बेरहमी से पिटाई के कारण उमाशंकर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी रितेश यादव और आकाश निवासी खानपुर, बताए जा रहे हैं। दिलीप दुबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:00 IST
उमाशंकर दुबे हत्याकांड: एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे को भागते समय दबोचा गया #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #PoliceEncounterInUp #CrimeInSultanpur #SubahSamachar