Una News: अंब अस्पताल में अब दो दिन होंगे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड

अंब (ऊना)। गर्भवती महिलाओं के लिए नागरिक अस्पताल अंब में हफ्ते में दो दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सोमवार को इस सुविधा का लोकार्पण किया। रेडियोलाजिस्ट की कमी से पिछले साढ़े तीन साल से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन दोबारा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को निजी लैब और अस्पतालों में महंगे दामों पर जांच नहीं करवानी पड़ेगी। मरीज सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगे। स्कैन करने के लिए रेडियोलाजिस्ट डॉ. सुखविंदर सिंह नागरिक अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। यह सुविधा फिलहाल गर्भवती महिलाओं के लिए ही शुरू की गई है। जल्द ही अन्य मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। विधायक ने कहा कि यह अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को अंब अस्पताल में ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ मिल सकेगा। जल्द ही यह सुविधा सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल अंब में एक महीने में नई लैब भी विधिवत रूप से शुरू होने जा रही है। इस लैब के शुरू होने से अंब अस्पताल में आने वाले मरीजों के 84 तरह से टेस्ट निशुल्क होंगे। निशुल्क टेस्ट होने से मरीजों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी। कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए अंब अस्पताल में ओटी शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। यह सुविधा भी मार्च माह से पहले शुरू हो जाएगी। अस्पताल में ओटी शुरू होने से मरीजों को जिला अस्पताल या फिर निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। बबलू ने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मास्टर प्रीतम सिंह जम्वाल, अधिवक्ता विकास कश्यप, बीएमओ अंब डॉ. राजीव गर्ग, एसएमओ डॉ. राहुल कतना, एमडी मेडिसिन डॉ. रूपिंदर शर्मा के साथ सिविल अस्पताल के तमाम चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब अस्पताल में अब दो दिन होंगे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड #AmbNewsUnaNewsHealthNewsUltrasound #SubahSamachar