Una News: अंब अस्पताल में सप्ताह में एक दिन हो पा रहे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड

मरीजों को करना पड़ रहा निजी लैब का रुख स्थायी रूप से सोनोलॉजिस्ट न होने से बढ़ीं दिक्कतेंसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। नागरिक अस्पताल अंब में नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित होने के बाद भी गर्भवती महिलाओं को रोजाना अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस वजह से महिलाओं को या तो हर सप्ताह शुक्रवार का इंतजार करना पड़ता है या फिर निजी लैब में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है। अंब अस्पताल में स्थाई सोनोलॉजिस्ट न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। वर्तमान में बंगाणा क्षेत्र के एक सोनोलॉजिस्ट को अस्पताल में हर शुक्रवार को सेवाएं देने के लिए भेजा जाता है। इसी दिन केवल गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड हो पाता है।नागरिक अस्पताल अंब क्षेत्र के बड़े हिस्से के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहा है। ऐसे में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही स्थायी तौर पर सोनोलॉजिस्ट की उपलब्धता से न केवल गर्भवती महिलाएं, बल्कि अन्य मरीज भी अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।कोटअंब अस्पताल में अभी अस्थायी तौर पर एक सोनोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है। शुक्रवार को ही केवल गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड हो पाते हैं। उच्च अधिकारियों से स्थाई तौर पर सोनोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग उठाई गई है। -डॉ. राहुल कतना, कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी, अंब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब अस्पताल में सप्ताह में एक दिन हो पा रहे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड #UltrasoundOfPregnantWomenIsBeingDoneOnceAWeekInAmbHospital #SubahSamachar