UKSSSC Paper Leak: UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर पहुंचाने के मामले में सूत्रधार खालिद मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पिछले दो दिन से उसकी तलाश थी। उसे हरिद्वार से हिरासत में लेकर रात देहरादून लाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से साफ हो चुका है कि यह मामला पेपर लीक का नहीं है, बल्कि खालिद की परीक्षा पास कराने के लिए के लिए कुछ लोगों के बीच रची गई साजिश थी, जिसमें खालिद के पीछे कोई अज्ञात मास्टरमाइंड रहा है, जिसने परीक्षा सेंटर से प्रश्न पत्र के 12 सवाल बाहर भेजने में बड़ी भूमिका निभाई। खालिद से पूछताछ के जरिये वह भी जल्द गिरफ्त में होगा। एसएसपी ने कहा कि अब पुलिस के सामने सिर्फ दो जांच एंगल हैं, एक तो यह कि खालिद का पेपर कराने की साजिश में कौन-कौन शामिल रहा, जिसमें सभी कड़ियांं लगभग पुलिस को मिल चुकी हैं। दूसरा यह है कि आखिर किस तरह प्रश्न पत्र बाहर भेजकर जवाब मंगवाए गए, ताकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उस कमी को दूर करके भविष्य में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर सके। एसएसपी ने कहा कि खालिद व साबिया से अभी तक की पूछताछ और पुलिस विवेचना में किसी गैंग या गिरोह की संलिप्तता नहीं मिली है। इसके पीछे खालिद, उसकी बहन साबिया व हीना के अलावा टिहरी की सहायक प्रोफेसर सुमन व अज्ञात की भूमिका सामने आई है। अज्ञात की तलाश बाकी है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की विवेचना अधिकारी एसपी (देहात) जया बलोनी ने बताया कि आरोपी साबिया को पूरी जानकारी थी कि उसका भाई खालिद बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। इसके बावजूद उसने नकल कराने के इरादे से प्रश्न पत्र के स्क्रीन शॉट सहायक प्रोफेसर सुमन को भेजे और उनसे उत्तर भी प्राप्त किए। साबिया को प्रश्न पत्र भेजने वाले की तलाश जारी है। खालिद को हरिद्वार से देहरादून लाकर पूछताछ की जा रही है, यदि आवश्यकता हुई तो बुधवार को उसे कस्टडी रिमांड पर लिया जा सकता है। इस बीच साफिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UKSSSC Paper Leak: UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस #IndiaNews #National #"ukssscPaperCase #CandidateKhalid #UttarakhandNews #Uksssc #UkssscNews #PaperLeak #UkssscPaperLeak #DehradunNewsInHindi #SubahSamachar