UK: रॉयल मिंट ने किया नए सिक्कों का खुलासा, एक जनवरी से महारानी की जगह दिखेगी किंग चार्ल्स-III की तस्वीर

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बीते सत्तर वर्षों से बरसों से ब्रिटेन के लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई थीं। उनकी तस्वीरों को सिक्कों से लेकर कई दूसरी जगहों पर देखी जा सकती हैं। लेकिन उनके निधन के बाद अब अब नए सिक्कों पर किंग चार्ल्स की तस्वीर नजर आएगी।साउथ वेल्स स्थित ब्रिटेन की सबसे पुरानी कंपनी रॉयल मिंट ने गुरुवार को किंग चार्ल्स तृतीय के चित्र वाले पहले आधिकारिक सिक्कोंका खुलासा किया। नए साल से सभी नए सिक्कों पर अब 74 वर्षीय किंग चार्ल्स तका चित्र होगा। सिक्के के डिजाइन का अनावरण इस साल की शुरुआत में किया गया था जिसमें सिक्के के उस हिस्से पर किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर लगाया गया है जहां पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर हुआ करती थी। रॉयल मिंट 3 जनवरी, 2013 से नए सम्राट के चित्र के साथ स्मारक सेट हासिल करने का मौका दे रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



UK: रॉयल मिंट ने किया नए सिक्कों का खुलासा, एक जनवरी से महारानी की जगह दिखेगी किंग चार्ल्स-III की तस्वीर #World #International #SubahSamachar