US: ट्रंप के तीखे रुख के बावजूद यूक्रेन संघर्ष को रोकने की तैयारी में अमेरिका, शांति पर नए ढांचे को लेकर चर्चा
तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के खत्म होने की उम्मीदें बढ़ गई है। कारण है कि पश्चिमी देशों के नेताओं के बाद रविवार कोजेनेवा में यूक्रेन और अमेरिका के बीच ऊंचे स्तर की बैठक हुई। इसमें यूक्रेन के शीर्ष प्रतिनिधियों ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाए गए यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने के प्रस्ताव पर बातचीत की। बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में बताया गया किवार्ता उपयोगी, केन्द्रित और सम्मानजनकरही और दोनों पक्ष एक न्यायपूर्ण व स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान मुख्य मुद्दों पर करीबियाबढ़ीं और आगे की प्रक्रिया के लिए स्पष्ट कदम तय किए गए। दोनों देशों ने मिलकर शांति प्रस्ताव का एक नया और सुधारित ढांचा तैयार किया, जिसमें यूक्रेन की संप्रभुता और टिकाऊ शांति को अनिवार्य बताया गया। रुबियो ने बैठक को बताया सबसे ज्यादा उपयोगी वार्ता के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्कोरुबियो ने पत्रकारों से कहा कि यह बैठक सबसे ज्यादा उपयोगी और सार्थकरही। उन्होंने बताया कि उसी रात दूसरी बैठक भी होगी। रुबियो ने कहा कि इस मामले मेंअब तक हुई प्रगति को देखकर वे काफीआश्वस्त हैं। हालांकि अंतिम में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया किअंतिम निर्णय दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा लिया जाएगा। ये भी पढ़ें:-US-Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड तंज के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, अमेरिका का जताया आभार यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप का किया धन्यवाद वार्ता के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ हीकहा कि वे युद्ध और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका और यूक्रेन आने वाले दिनों में इस प्रस्ताव पर मिलकर और तेजीसे काम करेंगे और यूरोपीय साझेदारों से भी संपर्क बनाए रखेंगे। हालांकि अंतिम निर्णय दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा लिया जाएगा। मामले में यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफऑफ स्टाफ आंद्रिय येरमाक ने भी कहा कि पहली बैठक बहुत अच्छी रही और जल्द ही दूसरी बैठक होगी जिसमें यूरोपीय देशों की भागीदारी भी होगी। अंतिम फैसला दोनों देशों के राष्ट्रपति लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 03:44 IST
US: ट्रंप के तीखे रुख के बावजूद यूक्रेन संघर्ष को रोकने की तैयारी में अमेरिका, शांति पर नए ढांचे को लेकर चर्चा #World #International #UkraineConflict #Ukraine-usTalks #Trump'sPeaceProposal #DonaldTrump #VolodymyrZelensky #SubahSamachar
