UKPSC: आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, संशोधित जारी; 19 अभ्यर्थियों के नाम हटाए
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का मुख्य परीक्षा परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित जारी कर दिया है। संशोधित परिणाम में 19 अभ्यर्थियों के नाम हटाए गए हैं। आयोग ने इस साल पीसीएस मुख्य परीक्षा दो से पांच फरवरी और सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की पुन: परीक्षा 14 मई को कराई थी। इसका परिणाम 29 नवंबर को जारी करते हुए आयोग ने समेकित पदों (डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट होमगार्ड, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, वित्त अधिकारी, कोषाधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर, राज्य कर अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1) के लिए 592, उप शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए 213 और परिवीक्षा अधिकारी के पद के लिए तीन अभ्यर्थियों को क्वालिफाई घोषित किया था। Pauri:उत्तराखंड का पहला GEN-Z पोस्ट ऑफिस जीबीपीआईईटी में हुआ शुरू, जानिए क्यों है खास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 23:38 IST
UKPSC: आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, संशोधित जारी; 19 अभ्यर्थियों के नाम हटाए #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Ukpsc #PcsMainExamResultCancels #PcsMainExamResult #Pcs #SubahSamachar
