Tehri News: स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिए यूकेडी ने सीएचसी में दिया धरना
एक माह में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की तो बेमियादी आंदोलन की चेतावनीकंडीसौड़ (टिहरी)। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग को लेकर कंडीसौड़ सीएचसी में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सीएचसी में डाॅक्टरों के नौ पद स्वीकृत हैं, लेकिन तीन ही डॉक्टर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि एक माह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल के थौलधार ब्लाॅक अध्यक्ष गंभीर सिंह गुसाईं के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सीएचसी कंडीसौड़ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने वहां सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने चिकित्साधिकारी मयंक रमोला के माध्यम से डीएम और सीएमओ को भेजे ज्ञापन में कहा कि इससे पहले भी सीएमओ को सीएचसी कंडीसौड़ में डाक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएचसी कंडीसौड़ (छाम) में डाॅक्टरों के नौ पद स्वीकृत हैं लेकिन तीन ही कार्यरत हैं। अस्पताल में हड्डी, महिला, बाल रोग विशेषज्ञ, आंख-कान और गले का डाक्टर नहीं हैं जिससे मरीजों को रेफर करने की परंपरा नहीं टूट रही है। यूकेडी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे तो पहाड़ से पलायन कम हो सकता है लेकिन सरकार बयानबाजी करने तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह में सभी रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो सीएचसी में बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा। चिकित्साधिकारी मयंक रमोला ने कहा कि एक सीएचसी में एक नए डाॅक्टर की नियुक्ति के बाद अब अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या पांच हो गई है जो डाॅक्टर जिला अस्पताल में अटैच हैं उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा। इस मौके पर उक्रांद सांकेतिक धरना देने वालों में बलदेव कुमाईं, अर्जुन सिंह सेमवाल, हरीश लेखवार, नीरज रावत, धीरज राणाा, मनवीर और शूरवीर सिंह आदि शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:10 IST
Tehri News: स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिए यूकेडी ने सीएचसी में दिया धरना #UKDStagedASit-inAtTheCHCToImproveHealthcareServices. #SubahSamachar
