Uttarkashi News: सड़क निर्माण के लिए यूकेडी और ग्रामीणों का प्रदर्शन
धनारी के भटवाड़ी गांव की सड़क निर्माण के लिए आंदोलित हैं लोग उत्तरकाशी। उत्तराखंड क्रांति दल के साथ ग्रामीणों ने धनारी क्षेत्र के भटवाड़ी गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर ढोल-दमाऊं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही वहां पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की। यूकेडी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनने से लोगों को हर दिन करीब दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर गांव पहुंचना पड़ता है। प्रशासन और लोनिवि की ओर से इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में मूसड़गांव बैंड से भटवाड़ी और पंचाणगांव-दिगथोल-भटवाड़ी सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। वहीं यूकेडी के बैनर तले धनारी के भटवाड़ी गांव के ग्रामीणों ने नगर में ढोल दमाऊं के साथ जुलूस निकाला। उसके बाद कलेक्ट्रेट में प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, ग्राम प्रधान रुचि रावत, युवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज रावत, विष्णुपाल रावत का कहना है कि भटवाड़ी गांव के लोगों को आज भी करीब दो से तीन किमी पैदल खड़ी चढ़ाई रोज पार करना पड़ता है। उनके गांव में सभी सरकारी विभाग के कार्यालय हैं लेकिन सड़क नहीं होने के कारण यह सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आज एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई है। अगर प्रशासन और लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण की कार्रवाई जल्दी शुरू नहीं करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:56 IST
Uttarkashi News: सड़क निर्माण के लिए यूकेडी और ग्रामीणों का प्रदर्शन #UKDAndVillagersProtestForRoadConstruction #SubahSamachar
