UK: क्रिसमस पर PM ऋषि सुनक ने राजनयिकों, लोकसेवकों और धर्मार्थ कार्यकर्ताओं को किया सरप्राइज कॉल, कही ये बात

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर में काम करने वाले राजनयिकों, धर्मार्थ कार्यकर्ताओं और अन्य लोक सेवकों को सरप्राइजफोन कॉल किया। सुनक ने उनके काम के प्रति समर्पण के लिए व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद दिया। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को राजनयिकों को फोन किया। इनमें पाकिस्तान के शेरवान आसिफ भी शामिल थे। आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के लिए 12 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, जून में आई विनाशकारी बाढ़ (पाकिस्तान) के लिए ब्रिटेश की प्रतिक्रिया में आसिफ सबसे आगे थे और उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों की पहचान की और सुनिश्चित किया कि ब्रिटेन की फंडिंग सबसे कमजोर लोगों तक पहुंचे। सुनक ने कहा, इस क्रिसमस पर चाहे आप मोगादिशु (सोमालिया की राजधानी) में काम कर रहे हों या मिल्टन कीन्स (इंग्लैंड का शहर) में। आपके त्याग के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, यह साल कई वजहों से असाधारण रहा है। सबसे खास बात ब्रिटेन ने अपने यूक्रेनी दोस्तों का समर्थन कर सच्ची भावना को दिखाया है। विदेशों में सबसे कमजोर लोगों तक आवश्यक सहायता पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने क्रिसमस पर स्वयंसेवकों, लोक सेवकों और आवश्यक सेवा कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा की और कहा, आपकी निस्वार्थता से इस त्योहारी सीजन में पूरे देश में खुशियां फैलेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



UK: क्रिसमस पर PM ऋषि सुनक ने राजनयिकों, लोकसेवकों और धर्मार्थ कार्यकर्ताओं को किया सरप्राइज कॉल, कही ये बात #World #International #SubahSamachar