Ujjain: मंदिर बनाने की थी योजना, समस्या देखी तो बना दिया आंख का अस्पताल, गृह मंत्री शाह करेंगे शुभारंभ

स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल के संतों ने उज्जैन में भव्य मंदिर बनवाने की बात कही थी। लेकिन इस बीच भक्तों से पता चला कि यहां अस्पताल की ज्यादा जरूरत है। इस पर संतों ने भक्तों और अपनी टीम के जरिए सर्वे करवाया तो पता चला कि उज्जैन मे आंखों के इलाज के लिए अस्पताल की जरूरत ज्यादा है। मालवा और राजस्थान के नजदीकी क्षेत्र में करीब 90 लाख नेत्र रोगी हैं। ऐसे में संप्रदाय ने इस अस्पताल को बनवाने का निर्णय लिया। अस्पताल के लिए जमीन भक्त कमलेश भट्ट और अल्पना उपाध्याय ने दान की। इसके बाद इस दिशा में काम किया जाने लगा और भगवान स्वामीनारायण और लक्ष्मीनारायण देव तथा देवाधिदेव महाकालेश्वर की कृपा से आचार्य राकेश प्रसाद महाराज की आज्ञा एवं घनश्यामप्रसाद की प्रेरणा से सर्वजन हितार्थ आधुनिक तकनीकी युक्त चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल, हासमपुरा का निर्माण स्वामी हरिनंदन की देखरेख में पूरा हो पाया है। शनि मंदिर त्रिवेणी के पास स्थिति स्वामी नारायण आश्रम के संत स्वामी आनंद जीवनदास महाराज ने बताया कि जनसेवा के उद्देश्य से लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा हासामपुरा मे चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है। यहां बेहद कम खर्च पर मरीज आंखों की जांच, उपचार और ऑपरेशन करवा सकेंगे। अस्पताल का शुभारंभ स्वामीनारायण संप्रदाय वड़तालधाम के पीठाधिपति परम पूज्य 1008 आचार्य राकेशप्रसाद महाराज द्वारा सोमवार 30 जनवरी सुबह नौ बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रूप से उपस्थित होंगे। सर्व सुविधा युक्त है हॉस्पिटल स्वामी आनंद जीवनदास महाराज ने बताया कि अस्पताल का संचालन स्वामीनारायण संप्रदाय वड़ताल गुजरात द्वारा किया जाएगा। शहर से करीब 10 किमी दूर चिंतामण जवासिया मार्ग पर लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा साल 2017-18 में अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया था। करीब साढ़े तीन बीघा जमीन में फैले अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। 50 बेड के इस अस्पताल में दो मोड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब, कैटिन, मेडिकल, पार्किंग, डॉक्टर और सहयोगी स्टॉफ रूम आदि की सुविधाएं हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी यहां सेवाएं देगे। ये रहेंगे कार्यक्रम में विशेष अतिथि नौतम प्रकाशदास महाराज (सत्संग महासभा प्रमुख, अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति गुजरात), देव प्रकाशदाज (चेयरमैन वडताल), डॉ. संत वल्लभदासजी (कोठारी वरताल), पार्षद शघनश्याम भगत (ट्रस्टी सभ्यश्री) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महेश परमार, रामलाल मालवीय व महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर आशीष सिंह रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में शहर और आसपास के संत, जनप्रतिनिधि और संप्रदाय से जुड़े पदाधिकारी व भक्त भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain: मंदिर बनाने की थी योजना, समस्या देखी तो बना दिया आंख का अस्पताल, गृह मंत्री शाह करेंगे शुभारंभ #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #UjjainNews #MadhyaPradeshNews #Simhastha2016 #SwaminarayanSectVadtal #Temple #EyeHospital #उज्जैनन्यूज #मध्यप्रदेशन्यूज #सिंहस्थ2016 #स्वामीनारायणसंप्रदायवडताल #मंदिर #आंखकाअस्पताल #SubahSamachar