Meerut News: आठ अप्रैल से होंगी यूजी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं
मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षा -2023 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर केवल प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छूटे हुए भूतपूर्व एवं बैक पेपर छात्रों की परीक्षाएं आठ अप्रैल से होंगी। परीक्षा कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2023 संस्थागत एवं व्यक्तिगत, भूतपूर्व छात्र परीक्षा व बैक पेपर परीक्षा- 2022 (वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित) परीक्षाओं का आयोजन 15 मार्च से किया जा रहा है। स्नातक (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) संस्थागत विषयों का परीक्षा कार्यक्रम पहले जारी नहीं किया गया था। ऐसे विषय कोड जिनका परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्गत परीक्षा कार्यक्रम में शामिल है, उन परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। एमए संस्कृत के दो कोड की परीक्षा में संशोधन मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एमए संस्कृत के दो कोड की परीक्षा में संशोधन किया गया है। एमए जी-587 कोड की परीक्षा 11 अप्रैल को एवं जी-588 कोड की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। विवि की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है। एनईपी प्रथम सेमेस्टर यूएफएम का रिजल्ट घोषित मेरठ। बीए-बीएससी-बीकॉम एनईपी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2021 का यूएफएम का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में नकल के मामले में 93 छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई हुई है। छह कैटेगिरी के आधार पर दंड दिया गया है। इनमें 66 छात्र और 27 छात्राएं शामिल हैं। सभी की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:31 IST
Meerut News: आठ अप्रैल से होंगी यूजी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं #UGFirstAndSecondYearExamsWillBeHeldFromApril8 #SubahSamachar